उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मंडी के पड्डल मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज पड्डल मैदान में रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12:55 पर यहां आने का कार्यक्रम है। यहां आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोगों के आने का समय 11 बजे का निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों में इस रैली को लेकर भारी उत्साह है और रैली में 60 से 70 हजार की भीड़ जुटने का अनुमान है। लोगों के आने के लिए गाडिय़ों की व्यवस्था भी कम पड़ रही है क्योंकि लोग बड़ी संख्या में आने के लिए आतुर हैं।