प्रधानमंत्री करेंगे अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से हिमाचल सरकार को 29 सितंबर उद्घाटन के लिए प्रस्तावित तारीख तय की गई है। 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल रोहतांग टनल का प्रस्तावित उद्घाटन करेंगे। इस 3200 करोड़ की टनल बनने से लाहौल स्पीति से मनाली की दूरी 47 किलोमीटर कम हो जाएगी। ऐसे में बर्फ़बारी के दौरान अब लाहौल स्पीति को 6 महीने बंद का दंश नही झेलना पड़ेगा।

  • अब 12 महीने खुला रहेगा स्पीति जिला
  • साहसिक खेलो को मिलेगा बढ़ावा

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडेय ने बताया कि मनाली, पूर्वी लद्दाख की सीमा में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल यानी 28 अगस्त को टनल का निरीक्षण करेंगे। टनल बनने से लेह तक पहुंचने के लिए सेना को 12 महीने आसानी होगी और लाहौल घाटी भी शेष विश्व से जुड़ी रहेगी। लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग टनल बनने से कोठी से नार्थ पोर्टल तक की 47 किलोमीटर की लंबाई कम हो जाएगी। जिससे स्पीति, पांगी और लदाख के लोगों को फायदा होगा। बर्फ से जुड़े हुए साहसिक खेल भी अब लाहौल स्पीति में आयोजित किये जायेंगे।