शीघ्र निकाली जाए प्रिंसिपल प्रमोशन लिस्ट : प्रवक्ता संघ

ज्योति स्याल। ऊना

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला उन्ना ने प्रदेश सरकार से डिप्टी डायरेक्टर और प्रिंसिपल प्रमोशन लिस्ट शीघ्र अति शीघ्र निकालने की अपनी मांग को दोहराया है। संघ के जिलाध्यक्ष संजीव पराशर राज्य चेयरमैन विनोद बनिहाल प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा राज्य उपाध्यक्ष विकास रतन सतपाल वशिष्ठ जिला महासचिव शशि पाल सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कौंडल वित्त सचिव अजय आहलूवालिया रमन ब्रिज, संदीप सैनी. रामकुमार, अटल कुमार, राजीव शर्मा, सतपाल, राकेश मल्होत्रा, संजीव शर्मा, बृजेंद्र सिंह, सुरेंद्र मोहन, जिला महिला विंग प्रधान निशा धीमान, प्रेरणा, वंदना व सरिता शर्मा आदि ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र सर्वप्रथम प्रिंसिपल से डिप्टी डायरेक्टर और फिर प्रवक्ता व मुख्याध्यापक अध्यापक से प्रिंसि पल प्रमोशन लिस्ट जारी की जाए।

यह लिस्ट पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से नहीं निकलने के कारण पूरे प्रदेश में इस समय 350 से ज्यादा प्रिंसिपल और लगभग 16 डिप्टी डायरेक्टर के पद खाली चल रहे हैं, जिससे गुणात्मक शिक्षा देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आजकल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री भेजी जा रही है, उस पर भी प्रधानाचार्य ना होने के कारण विपरीत असर पड़ रहा है और साथ ही स्कूलों में गैर शैक्षणिक कार्यक्रम पर भी प्रभाव पढ़ रहा है।

ज्ञात रहे की प्रवक्ताओं को लगभग 23:24 वर्ष प्रवक्ता पद पर काम करने के बाद प्रिंसिपल की प्रमोशन मिलती है, परंतु बहुत सारे साथी प्रमोशन के इंतजार में सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। इससे उन प्रवक्ताओं व मुख्य अध्यापकों को आर्थिक और समाजिक तौर पर बहुत नुकसान हो रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला उन्ना के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा सचिव डॉ राजीव शर्मा उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा से मांग की की गुणात्मक शिक्षा और विद्यार्थी हित को देखते हुए डिप्टी डायरेक्टर प्रमोशन और प्रधानाचार्य प्रमोशन लिस्ट शीघ्र निकाली जाए, जैसे कि इस पदोन्नति का इंतजार करते हुए शिक्षकों को मान सम्मान मिल सके।