प्रधान का गजब फैसला : पंचायत में अब शराब पीने पर कटेगा बीपीएल सूची से नाम, कई पंचायतों ने भी फैसले पर जताई सहमति 

प्रधान ने कहा कि वैसे तो सभी स्थानों पर ऐसा देखा जाता है, लेकिन वह अपनी पंचायत में ऐसा नहीं होने देंगी।

उज्जवल हिमाचल । मंडी 

मंडी जिले की भांबला पंचायत में नशे में धुत होकर सड़कों पर घूमने या कहीं भी पड़े मिलने पर उसका नाम बीपीएल सूची से काट दिया जाएगा।  यह फैसला सरकाघाट की भांबला पंचायत की प्रधान सुनीता शर्मा ने लिया है। प्रधान के इस फैसले पर अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सहमति जताई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने यह निर्णय ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिया है, जो वैसे तो बीपीएल में शामिल होने के लिए गरीब बने रहते हैं और रोजाना शराब का सेवन करते हैं। नशे में धुत होकर सड़कों, गलियों और इधर-उधर पड़े रहते हैं।

पंचायत ने चेतावनी दी है कि खुद को जानबूझकर गरीब दर्शाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों को भी सूची से बाहर कर दिया जाएगा। भांबला पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा कि वैसे तो सभी स्थानों पर ऐसा देखा जाता है, लेकिन वह अपनी पंचायत में ऐसा नहीं होने देंगी। जो भी व्यक्ति नशे में धुत होकर ऐसा पाया जाता है तो उसे बीपीएल सूची से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति कहां का गरीब है, जो रोजाना 300 रुपये की शराब की बोतल खरीदता है। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत ने इस फरमान को पूरी तरह से लागू करने का निर्णय लिया है।