नूरपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौ*त…! परिजानों ने लगाए गंभीर आरोप

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर के बोर्ड के एक निजी अस्पताल में पित्ते की पत्थरी के ऑपरेशन के एक दिन बाद महिला की मौत हो गई हैं जानकारी के अनुसार ग्योरा की रहने वाली पाली देवी पत्नी सुनील कुमार वीरवार को अपनी पित्ते की पत्थरी का ऑपरेशन करवाने नूरपुर के बोड के एक निजी अस्पताल आई। डॉक्टर ने पाली देवी को वीरवार को अस्पताल में एडमिट कर लिया ओर शुक्रवार को पाली देवी का पित्ते की पत्थरी का ऑपरेशन कर दिया!पाली के परिवार वालों ने बताया की पाली देवी का ऑपरेशन ठीक नहीं हुआ पर डॉक्टर ने बताया की पाली का ऑपरेशन ठीक हुआ हैं!परिवार वालों ने बताया की शुक्रवार को उन्होंने पाली को अस्पताल रखा ओर शनिबार को सुबह लगभग 12 बजे बोलने लगे की पाली की तबीयत ठीक नहीं हैं इसे पठानकोट के निजी अस्पताल में चेक करवाते हैं।

परन्तु ज़ब हम पाली को पठानकोट के निजी अस्पताल लेकर गए तो वहां पर कुछ समय बाद पाली देवी की मौत हो गई। परिजनों ने इस सारी घटना के लिए डॉक्टर द्वारा लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया हैं। परिजन पाली के शव को पठानकोट के निजी अस्पताल से सीधे नूरपुर के बोड स्तिथ निजी अस्पताल ले आए यहां पर पाली देवी की पित्ते की पत्थरी का ऑपरेशन हुआ था। परिजनों ने पाली देवी के शव को अस्पताल के बाहर रखकर रोष प्रदर्शन किया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन व उक्त डॉक्टर पर कार्यवाही करने की मांग की हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर परिजनों से बात की। पुलिस द्वारा परिजनों के व्यान दर्ज़ किए गए।

 

पुलिस द्वारा मृतक पाली के शव को पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया हैं। मृतक पाली के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को संस्कार के लिए सोंम्प दिया गया है। इस मामले में निजी अस्पताल के MD सुरेश कुमार भड़ारी ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया की पाली देवी के पित्ते की पत्थरी का ऑपरेशन शुक्रवार को हुआ था तथा ऑपरेशन ठीक हुआ था। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मृतक पाली देवी के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर रजिस्टड करवाई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें