कमेटियां बनाकर अभिभावकों को गुमराह कर रही सरकार: मंच

निजी स्कूलों की फीस वसूली मामले पर कैबिनेट के फैसले को बताया भ्रामक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

छात्र अभिभावक मंच ने वीरवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर हल्ला बोला। अभिभावक मंच ने कैबिनेट के फैसले को भ्रामक बताया जिसमें निजी स्कूलों की फीस संबंधी मामलों पर निगरानी रखकर नकेल कसने के लिए जिलाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। छात्र अभिभावक मंच के सयोंजक विजेंदर मेहरा ने कहा कि सरकार अभिभावकों को गुमराह करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिलाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनाना और उसमें डिप्टी डायरेक्टर को भी शामिल करना हास्यास्पद है, क्योंकि इस तरह की कमेटियां पहले भी बनाई जा चुकी है लेकिन कोई हल नही निकला है। शिक्षा निदेशक पहले ही कह चुके हैं कि इसमे उनका कोई भूमिका नही है जो भी करना है सरकार करेगी। सरकार ने कमेटी बनाकर अपना पल्ला झाड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को वास्तविकता का पता नही है इसलिए इस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए और भ्रामक बयानबाजी न करके निजी स्कूलों के द्वारा वसूले जा रहे सभी एक्स्ट्रा चार्जेज को निरस्त करना चाहिए।