निजी विवि की होगी नीलामी, सैकड़ों छात्रों का भविष्य संकट में

उज्जवल हिमाचल। शिमला

बैंक का लोन न चुकाए पाए जाने के कारण प्रदेश के एक निजी विवि ने सैकड़ों छात्रों का भविष्य संकट में डाल दिया है। करोड़ों रुपये का लोन लेने के बाद उसे न चुकाने पर केनरा बैंक 31 जुलाई को शिमला के एपी गोयल विश्वविद्यालय की नीलामी करेगा। ऑनलाइन होने वाली इस नीलामी के लिए बैंक के प्राधिकृत अधिकारी ने नीलामी का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के तहत बैंक मैहली-शोघी बाईपास रोड पर स्थित कई हेक्टेयर जमीन पर बने विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस और उसके आसपास की विश्वविद्यालय के ट्रस्ट की जमीन को नीलाम करेगा। इसके लिए आरक्षित राशि 128 करोड़ रुपये रखी गई है, जबकि जमा धरोहर राशि 12.50 करोड़ निर्धारित की है।

बैंक के चंडीगढ़ स्थित प्राधिकृत अधिकारी ने नीलामी नोटिस भी जारी कर दिया है। बैंक ने पहले ट्रस्ट को 60 दिन के भीतर बैंक का बकाया 39,21,50,736 रुपये और उस पर लगने वाला ब्याज भरने को कहा था। ट्रस्ट इस रकम को अदा नहीं कर सका। इस कारण बैंक ने गिरवी रखी कई हेक्टेयर भूमि और संपत्तियां जब्त कर लीं। बैंक ने आम लोगों को भी सतर्क किया था कि ट्रस्ट की संपत्तियों को खरीदने के दौरान सतर्कता बरतें और ध्यान रखें कि खरीदारी में बैंक की देनदारी को चुकाए बिना संपत्ति का कब्जा नहीं मिल सकेगा। इसी नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद पिछले दिनों बैंक ने संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया।