400 मीटर रेस में प्रियांशु व लड़कियों में कशिश अव्वल

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय तकीपुर के प्रचार्य डॉक्टर केएस अत्री ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की। डॉक्टर अत्री ने अपने सम्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल विश्व बंधुत्व और मानव प्रेम के प्रतीक है। खेलों के माध्यम से हम सभी एक दूसरे के निकट आते है तथा पारस्परिक भाईचारे बन्धुत्वा का विकास होता है तथा राष्ट्र प्रेम और उससे बढ़कर प्रेम का संचार होता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेल राष्ट्रीय गौरव के सूचक होता हैं। खेलों की स्वस्थ परंपरा से सभी सुखी और समृद्ध बनेंगे अंत में प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर रेस में रितिक चौधरी प्रथम, साहिल, रोबिन सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 100 मी गर्ल्स में सोनाक्षी प्रथम, पीयूषा ठाकुर द्वितीय, तनिषा तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर रेस पुरुष वर्ग में निखिल डोगरा प्रथम, साहिल द्वितीय, रितिक चौधरी तृतीया, 200 मी. लड़कियों के वर्ग में कशिश प्रथम, अविशाखा दूसरे स्थान पर, अंशिका तीसरे स्थान पर रही।

वहीं पुरुष वर्ग 400 मीटर रेस में प्रियांशु चौधरी प्रथम, अक्षय द्वितीय, साहिल तृतीय स्थान पर, वहीं 400 मी. लड़कियों के वर्ग में कशिश प्रथम, सविता द्वितीय, स्नेहा तृतीया स्थान प्राप्त करने में सफल रही, 800 मी पुरुष वर्ग में प्रियांशु प्रथम, ऋतिक द्वितीय, सुजल तृतीय रहे। वही 800 मीटर रेस में अंशिका फर्स्ट, अभिशाखा द्वितीय , कनिका तृतीय रही ,1600 मीटर रेस पुरुष वर्ग में प्रियांशु प्रथम, ऋतिक द्वितीय अविनाश तृतीय स्थान पर रहे।

1600 मी. महिला वर्ग में सोनाक्षी प्रथम, कशिश द्वितीय, ज्योति तृतीय स्थान पर रही ।हाई जंप में लड़कों की कैटेगरी में सुजल प्रथम, प्रियांशु द्वितीय और रॉबिन तृतीय स्थान पर रहे जबकि हाई जंप लड़कियों में पियूषा ठाकुर प्रथम स्थान कशिश द्वितीय स्थान और सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता में लड़कों की कैटेगरी में राहुल चौधरी प्रथम स्थान ऋतिक द्वितीय स्थान और साहिल तृतीय स्थान पर रहे जबकि लंबी कूद लड़कियों की प्रतियोगिता में अभीशाखा प्रथम स्थान पर सोनाक्षी द्वितीय स्थान पर और पीयूष ठाकुर तृतीय स्थान पर है।

यह भी पढ़ेंः गैस एजेंसी पर विजिलेंस का छापा, एजेंसी मालिक को नोटिस

शॉट पुट लड़कों की प्रतियोगिता में रितिक प्रथम स्थान पर रजत द्वितीय स्थान पर और ऋषभ तृतीय स्थान पर रहे। जबकि शॉट पुट लड़कियों की प्रतियोगिता में पीयूषा ठाकुर प्रथम स्थान पर अंशिका द्वितीय स्थान पर सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में ऋषभ प्रथम स्थान पर विनय द्वितीय स्थान पर जबकि रोहित तृतीय स्थान पर रहे जैवलिन थ्रो महिला वर्ग में पियुषा प्रथम स्थान पर नैंसी द्वितीय स्थान पर और सवीता तृतीय स्थान पर रहे।

डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर विनय चौधरी द्वितीय स्थान पर रोहित तथा तीर्थ स्थान पर रजत रहे जबकि महिला वर्ग में अविशाखा प्रथम स्थान पर पियूशा द्वितीय स्थान पर और अंशिका तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज की ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस में बेस्ट एथलीट लड़कों में ऋतिक को और लड़कियों में पियूषा ठाकुर को बेस्ट एथलीट के तौर पर चुना गया। इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें