सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ आम लोगों के प्रवेश पर रोक

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

कोरोना महामारी में जारी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट कार्य विवादों में लगातार बना हुआ है। अब केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने परियोजना के अगले चरण के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ-साथ गैर-जरूरी लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

वहीं, विभाग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर निर्माण कार्य में जुटे लोगों को बचाने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें इस क्षेत्र में प्रवेश करने वालों के लिए पीपीई किट का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है।

साइट पर गैर-जरूरी लोगों के पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। जानकारी के मुताबिक साइट पर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी प्रभारी अभियंता द्वारा पहचाने गए अधिकृत कर्मियों द्वारा की जानी चाहिए।