नई शिक्षा नीति के अनुसार भरा जाए पदोन्नति बैकलॉग : हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षकों के हित में पदोन्नति बैकलॉग नई शिक्षा नीति के अनुसार भरें। उक्त मांग प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से हिमाजल प्रदेश राजकीय कला स्नातक संघ हमीरपुर ने उठाई है। संघ के जिला अध्यक्ष विजय हीर ने कहा कि शिक्षा विभाग में टीजीटी से पीजीटी विषयों में पदोन्नति का भरा गया कोटा और स्वीकृत कोटा अलग–अलग होने के कारण करीब दो हज़ार पद बैकलॉग में हैं। इन पदों को सर्वप्रथम चिह्नित करना और विषयवार उनकी सही संख्या अनुसार पदोन्नति नई शिक्षा नीति के अनुसार उचित नियमावली बनाकर करना आवश्यक है।

ऐसे में प्रदेश सरकार को इस बारे में प्रारंिभक व उच्च शिक्षा विभाग से बैकलॉग का सही डाटा तलब करते हुए पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। हीर ने बताया कि सीधी भर्ती के संदर्भ में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग के पदों को चालू वर्ष की भर्ती के पदों में शामिल नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर सभी महकमों को कहा है कि बैकलॉग के पदों को इस चालू वर्ष में नहीं भरा जाए। सभी विभागीय सचिवों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, विभागाध्यक्षों और बोर्डों-निगमों के अध्यक्ष, एमडी व सचिवों और रजिस्ट्रारों से कहा है कि जो बैकलॉग के पद चालू वर्ष के लिए लाए गए हैं, उन्हें अलग या डिस्टिंक्ट ग्रुप मानते हुए सिर्फ उसी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरा जाए।

प्रदेश के कई विभाग बैकलॉग पदों को लेकर असमंजस की स्थिति में थे। उन्होंने कार्मिक विभाग से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। कुछ विभागों में भर्तियों को जो रिक्विजिशन राज्य लोक सेवा आयोग को भेजे थे, उस में पिछले सालों के बैकलॉग के पदों को चालू वर्ष की भर्तियों में मिलाकर फिर आरक्षण के 50 प्रतिशत सीलिंग को ध्यान में रखते हुए पदों का निर्धारण किया था। ऐसे में शिक्षकों की पदोन्नति का बैकलॉग भरा जाना आपेक्षित है, ताकि रिक्त पदों को भरने में विलंब न हो।