लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए करेंगे जी तोड़ मेहनत : सुरेंद्र शर्मा

कार्तिक। बैजनाथ

शनिवार को बैजनाथ में क्लब फॉर प्रोटेक्शन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स बैजनाथ का गठन किया गया। इस बैठ में लगभग 35 लोगों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि तहसील बैजनाथ में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए जी तोड़ काम करेंगे और वंचित वर्ग के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लिए उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पर काम करेंगे। इस मौके पर क्लब फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ डेमिक्रेटिक राइट्स के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व सयोंजक राज कपूर की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

इसमें सुरेंद्र शर्मा को अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार को प्रधान, लाल सिंह महासचिव, देवराज व बलदेव सचिव, कमल कुमार को कोषाध्यक्ष का कार्यभार दिया गया। विजय कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार, अंकुर जोश, वरुण सिंह को सदस्य व राजकपूर अधिवक्ता को संयोजक के तौर पर मनोनीत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा की शीघ्र ही बैजनाथ में जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में पानी, स्वास्थ्य, आवारा पशु के साथ-साथ बहुत से इसे क्षेत्र हैं, जहां शासन व प्रशासन दोनों खास तवज्जों नहीं दे रहे हैं। सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा और जो अधिकारी सरकारी काम के नाम पर जनता को परेसान कर रहे हैं, उनको भी बेनकाब
किया जाएगा।