ऊना : कामगार के सुसाइड मामले पर श्रमिकों का प्रदर्शन जारी

उज्जवल हिमाचल। ऊना

गगरेट में एक उद्योग के कामगार की आत्महत्या मामले में तीसरे दिन भी श्रमिकों का प्रदर्शन जारी है। श्रमिक मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उद्योग प्रबंधन की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उद्योग प्रबंधन के दो लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। पुलिस इस मामले में उद्योग प्रबंधन के दो लोगों से आज पूछताछ भी कर रही है।

  • मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग

जांच में यदि आरोपियों के खिलाफ सबूत पाए गए तो उद्योग के दो बड़े अधिकारी इस मामले में गिरफ्तार भी हो सकते हैं। मृतक के समर्थन में ल्यूमिनस उद्योग श्रमिक यूनियन और सीटू वर्कर्स यूनियन लगातार उद्योग पर मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ल्यूमिनस उद्योग प्रबंधन का कहना है उनकी मृतक के प्रति संवेदनाएं हैं।

नियमानुसार जो मुआवजा बनता है, उसे देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है मृतक की पत्नी को उद्योग प्रबंधन मुआवजा दे और जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनकी तुरंत गिरफ्तारी हो वरना यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। डीएसपी सृष्टि पांडे का कहना है उद्योग प्रबंधन के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, आज उनसे पूछताछ होगी और यदि सबूत मिले तो गिरफ्तारी भी की जा सकती है।