कृषि बिलों के विरोध में नालागढ़ में प्रदर्शन

एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नए कृषि कानून के विरोध में किसान समूह व सामुहिक जनों ने शनिवार को नालागढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर विभिन्न किसान संगठनों ने केंद्र सरकार नारेबाजी की। बाद में किसानों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें नए कृषि बिलों को रद करने की मांग की गई।

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा, ने किसान व आम लोगों ने दिल्ली में चल रहे किसानों की मांगों के समर्थन में नालागढ़ के रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए वहां से जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय तक गए इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। कानून बनाने से पहले किसानों को विश्वास में लिया जाता और अब जब किसान इसका विरोध कर रहा है तो उनकी बात सुनी जानी चाहिए। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा ने कहा कि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को लागू करके किसानों के साथ धोखा करने जा रही है। इन कानूनों ने बड़े व्यापारियों की किसानों की खेती पर हमेशा नजर बनी रहेगी जो किसानों को नूुकसान पहुंचाने का कार्य करेंगे।