जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की

उज्जवल हिमाचल। नादौन

प्रमुख उद्यमी एवं समाज सेवक बृजमोहन सोनी ने विकासखंड की 3 पंचायतों तथा नादौन शहर में कोविड-19 से प्रभावित तथा अन्य बेहद गरीब व जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों के 25 परिवारों को पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत प्रधानों के माध्यम से पांच-पांच हज़ार रुपये के चेक वितरित किए। सोनी ने बदारन व नादौन में स्वयं जाकर पंचायत प्रधानों व पंचों को यह चेक भेंट किए, जिन्हें मौके पर ही जरूरतमंद परिवारों को सौंपा गया। इनमें से अति निर्धन परिवारों को 11 हज़ार रुपये प्रत्येक परिवार को भेंट किये। सोनी गत कुछ दिनों में अब तक 70 परिवारों की आर्थिक सहायता कर चुके हैं। इन परिवारों में अधिकांश परिवार कोविड काल के दौरान प्रभावित हुए हैं।

जिनमें कई परिवार ऐसे हैं जिनके घर कमाने वाला कोई नहीं बचा है, जबकि कई परिवार ऐसे हैं जिनकी आजीविका प्रत्येक दिन की दिहाड़ी पर निर्भर करती है। वहीं अधिकतर परिवारों में विधवा महिलाओं व दिव्यांगों की विशेष तौर पर सहायता की गई है। सोनी ने कहा कि ऐसे परिवारों का दुख दूर तो नहीं किया जा सकता परंतु उनका दुख बांट कर उन्हें राहत पहुंचाई जा सकती हैं। सोनी ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे अति जरूरतमंद परिवारों की सहायता का हर संभव प्रयास किया जाएगा। गौर हो कि इससे पूर्व भी सोनी क्षेत्र भर में सामाजिक कार्य में अग्रणी रहते हैं। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी मनोहर लाल सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।