मनरेगा कार्य में सिक्योर मोड़ के तहत मिक्चर लगाने का प्रावधान

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

सरकार की गाइडलाइन अनुसार अब मनरेगा के कार्यों में सिक्योर के तहत मिक्चर लगाने का प्रावधान है, जिसके लिए किसी दूसरे फंड से मिक्चर की देनदारी की जाएगी। बता दें विकास खंड फतेहपुर की पंचायत भाटियां के वार्ड-दो में डंगे निर्माण में मिक्चर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसकी शिकायत लोगों ने विभाग व मीडिया से फोन के माध्यम से की, जिस पर मीडिया के पहुंचने पर भी मिक्चर का इस्तेमाल हो रहा था।

http://eepurl.com/g0Ryzj

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

वहीं, वार्ड सदस्य को पूछने पर उन्होंने कोई भी उतर न दिया, तो वहीं सचिव ने भी फोन रिसिव नहीं किया, तो वहीं पंचायत निरीक्षक ने काम बंद करवाने की बात कही। फिर भी मिक्चर चलती रही, तो शनिवार को पंचायत निरीक्षक ने बताया पंचायत द्बारा सिक्योर मोड़ के तहत कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें मिक्चर लगाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कुछ समय पहले मिली गाइडलाइन अनुसार सिक्योर मोड़ के तहत मनरेगा के कार्य में मिक्चर लगाई जा सकती है। बताया इसके लिए अलग फंड से देनदारी चुकाने के प्रावधान है।