एयरपोर्ट के विस्तार में उलझी पड़ी एक पीढ़ी

नरेश धीमान। योल

धर्मशाला मण्डल की मनेड पंचायत कार्यालय में रविवार को प्रधान उपप्रधान संगठन की बैठक हुई जिसमें पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों ने भाग लिया। बैठक में गग्गल पंचायत के प्रधान व उप प्रधान ने अपनी पंचायत में पेश आ रही समस्याओं को रखा। उन्होंने बताया कि पिछले 22 साल से चल रही एयरपोर्ट की समस्या जिसको सरकार ने आज दिन तक हल नहीं किया।

अभी तक वहां के लोगों को यह मालूम नहीं है कि क्या वहां एयरपोर्ट का विस्तार होगा या नहीं। वहां के सभी लोग मेंटली टॉर्चर हो रहे हैं उनकी एक पीढ़ी तो इसी उलझन में उलझती रह गई कि वहां हम कैसे रहेंगे मकान बनाए या नहीं बनाए उन्होने बताया कि गगल व आसपास के लोगों को अपना कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा और ना ही वहां के फोरलाइन का कोई हल हुआ है ओर सड़कों का भी बहुत बुरा हाल है।

उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि इन दोनों समस्याओं का कोई ना कोई हल निकाले ताकि आने वाली पीढ़ी सुख चैन से रह सके। दूसरा सरकार से अनुरोध है कि जितनी भी सड़क की साइड में जो नालियां बनी है उनको साफ करवाया जाए क्योंकि उसमें घास और मिट्टी से भर गई है और बरसाती पानी नालियों से बाहर सड़को में बहता है कभी कभी तो लोगों के घरों में भी घुस जाता है।

तीसरा सभी प्रधान उप प्रधानों ने सरकार से मांग की है कि जो बाहर की स्टेट जो लोग रह रहे हैं उन सभी की पता सहित पंचायतों को उनका पता देदे ताकि पंचायतों के पास भी उनका रिकॉर्ड हो। उन्होंने सरकार द्वारा नशे के खिलाफ़ चलाए गए अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इस अभियान में सरकार को और सख्ती बरतनी चाहिए।