जनसम्पर्क अभियान के दौरान डोर-टू डोर लोगों से रूबरू होंगे रणवीर सिंह निक्का 

विनय महाजन। नूरपुर

भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जनसम्पर्क अभियान का शुभारम्भ नूरपुर विस क्षेत्र के पहले बूथ लोहरपुरा पंचायत के देव भराड़ी से कन्याओं का पूजन करके किया। निक्का ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1 अगस्त से उनका जनसम्पर्क अभियान शुरू हो गया है जो 2 माह तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि नूरपुर विस क्षेत्र में 117 बूथ है तथा हर बूथ में डोर टू डोर लोगों के साथ रूबरू होंगे तथा लोगों की जनसमस्याओं को सुना जाएगा। निक्का ने कहा कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान देवभराड़ी गांव में लोगों से मिल कर यह ज्ञात हुआ है कि उक्त गांव में आज दिन तक कोई नेता उनके दुख दर्द पर  मलहम लगाने के लिए नहीं पहुंचा।

निक्का ने कहा कि देवभराड़ी गांव में आज भी कई रास्ते कच्चे है, जरूरतमन्द लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, कई लोगों के घर अब भी कच्चे है। गांव के लोग आस लगा कर बैठे है कोई ऐसा प्रतिनिधि आए जो जरूरतमंद लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। निक्का ने कहा कि सुलियाली तथा लोहरपुरा क्षेत्र में कोई भी छोटी-बड़ी इंडस्ट्री नहीं लगी है जिसके कारण गांव के बहुत से लोग बेरोजगार है।

निक्का ने कहा कि गांव में कई बृद्ध लोग ऐसे भी है जिनको सुलियाली के अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ व दवाइयां नहीं मिल पा रही है। निक्का ने कहा कि वह सरकार से मांग करते है कि जो गांव के बृद्ध लोग नूरपुर, टांडा, तथा पठानकोट नहीं जा सकते उनको सुलियाली स्थित अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ व दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए।