पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका : अस्मिता

चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद गोपनीयता की शपथ

सुशील शर्मा। हमीरपुर

विकास खंड हमीरपुर की 25 पंचायतो के नवनिर्वाचित प्रधान एवं उपप्रधानों को सहायक आयुक्त हमीरपुर राजकृष्ण ठाकुर ने बुधवार को शपथ दिलाई गई। उन्हें भविष्य में पद की गरिमा बनाए रखने तथा पंचायत के बारे में विकासात्मक कार्य करवाने के बारे में बताया गया। खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड हमीरपुर की 29 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान एवं उपप्रधान को उनके पद की शपथ दिलाई गई। यह शपथ सहायक आयुक्त हमीरपुर राजकृष्ण ठाकुर ने दिलाई।

प्रधानों और उपप्रधानों और वार्ड सदस्यों को भविष्य में अपने पद की गरिमा बनाये रखने के बारे में बताया गया, उन्हें भविष्य में अपनी पंचायत में किस तरह से विकासात्मक कार्य करवाने हैं, इसके बारे में बताया गया। आपको बता दे कि पहली फ़रवरी को पंचायत प्रधान वार्ड पंचों को शपथ दिलवाएंगे। पहली फरवरी से ही नवनिर्वाचित पंचायत का कार्यकाल शुरू होगा और उसके बाद पंचायतों का कार्य सुचारु रूप से चलेगा। इस मौके पर सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर ने बताया की पंचायतों के चुने गए प्रतिनिधियों को शासन और प्रशासन के साथ पारदर्शिता बनाए रखने के साथ लोगों के कामकाज को पूरा करने का प्रयास करें।