सेहत के लिए वरदान से कम नहीं दालें..! लोग दे रहे फास्ट फूड को महत्व

लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में मनाया विश्व दलहन दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में विश्व दलहन दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा पांचवी के छात्रों ने दालों से तिरंगा बनाया तथा कक्षा तीसरी तथा चौथी के छात्रों से दालों को पहचानने की गतिविधि करवाई गई। अंत में प्रधानाचार्या सुमन शर्मा ने अपने शब्दों में कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के लिए दालें (Pulses) कितनी आवश्यक हैं, इस बात को लोगों तक पहुंचाने और दालों को खाने में शामिल करने के लिए जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस को मनाया जाता है।
आज के दौर के लाइफस्टाइल में लोग फास्ट फूड और फ्रोजन फ़ूड को ज्यादा महत्व देने लगे हैं। जिसके चलते हमारी डाइट में दालों का इस्तेमाल कम होता जा रहा है। इससे पूरा पोषण शरीर को नहीं मिल पा रहा है और इसका दुष्प्रभाव लोगों, विशेषकर बच्चों एवं युवा वर्ग की हेल्थ पर पड़ रहा है।लोगों के स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के लिए दालें कितनी आवश्यक हैं। इस बात को लोगों तक पहुंचाने और दालों को खाने में शामिल करने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस को मनाया जाता है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें