हिमाचल /पंजाब : खनन माफिया के गुंडा टैक्स से हिमाचल क्रशर मालिक परेशान, बादल से लगाई गुहार

दिनेश धीमान। इंदाैरा

बीते दो साल से हिमाचल से पंजाब जाने वाली खनन सामग्री पर पंजाब के खनन माफिया द्वारा लगाए जाने वाला गुंडा टैक्स हिमाचल के क्रशर उद्योग मालिकों की गले की फांस बन गया है। हालांकि हिमाचल के क्रशर उद्योग मालिक माइनिंग लीज देते है, टैक्स देते है, बिजली बिल देते है ,उसके बावजूद पंजाब के खनन माफिया द्वारा उनसे प्रत्येक ट्रक आठ से दस हजार रुपये गुंडा टैक्स वसूल किया जाता है। जिससे क्रशर उद्योग की कमर टूट गई है।

 

ये भी पढ़े  हिमाचल : पर्यटक दिनदहाड़े सड़कों पर छलका रहे जाम, प्रशासन को नहीं खबर

आज जब हिमाचल के क्रशर मालिकों को पता चला कि पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर बादल खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने हाजीपुर आये है, तो रणजीत सिंह की अगुवाई में हिमाचल के क्रशर मालिक वहां पहुंच गए व आप बीती सुखबीर सिंह बादल को सुनाई। जिस पर सरदार सुखबीर बादल द्वारा उन्हें आश्वासन दिया कि मौजूदा सरकार द्वारा यह गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी व इस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इसे हिमाचल के आश्वासन से हिमाचल के क्रशर मालिकों को राहत होने की उम्मीद है।