कांगड़ा पहुंचे झोलाछाप डॉक्टर, ठगे लोग

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

आज सुबह कांगड़ा में कुछ झोलाछाप डॉक्टरों की गाड़ी कांगड़ा मुख्य बाजार पर पहुंची और लोगों को भिन्न-भिन्न बीमारियों की दवाइयां दिखाकर ठगने लगे। कांगड़ा के कुछ एक लोगों ने उन झोलाछाप डॉक्टरों से दवाइयां खरीद भी ली थी लेकिन कुछ एक समझदार लोगों ने जब उनसे दवाइयां के बारे जानकारी मांगी तो वह झोलाछाप डॉक्टर हक्के-बक्के रह गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह कांगड़ा नगर परिषद के कार्यालय के बाहर हरियाणा से आई गाड़ी में सवार संतो के लिवास में सवार कुछ लोगों ने कुछ लोगों को यहां पर देसी दवाइयां के सेवन बारे जानकारी दे रहे थे। जिसमें दवाइयां जैसे जोड़ों के दर्द, गठिए की बीमारी, शुगर, बीपी व अन्य बीमारियों का शर्तिया इलाज होने व इसके सेवन कर इन बिमारियों से मुक्ति पाने का डाकोंसला देते हुए दवाइयां बेच कर हजारों रुपए की चपत लगा गए।

स्थानीय लोग भी उनके इस झूठे प्रचार से अनभिज्ञ होते हुए उनकी इस ठगी का शिकार हो गए। उक्त झोलाछाप डॉक्टरों ने बकायदा गाड़ी के अंदर तमाम दवाइयों की डिस्पेंसरी बनाई हुई थी जिसमे भिन भिन परकार की देसी दवाइयों की सामग्री रखी हुई थी किंतु जब उक्त झोलाछाप डॉक्टरों को पता चल की लोगों ने इसकी जानकारी कांगड़ा पुलिस को दे दी। जब उन झोलाछाप डॉक्टर को भनक लगी की यहां पर लोगों ने हमारी सूचना पुलिस को दे दी है तो वह वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। लेकिन कांगड़ा पुलिस ने इनको पकड़ लिया। इस बाबत जानकारी देते हुए कांगड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इन लोगों को कांगड़ा पुलिस ने पकड़ लिया है और इनके बारे पूरी जानकारी ली जा रही है कि यह कहां से आए हैं और यहां क्या कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...