कोरम अधूरा, नहीं हो पाया अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
जिला परिषद शिमला के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव के लिए आयोजित बैठक में कोरम न पूरा होने के कारण आज बैठक को स्थगित किया गया। यह जानकारी उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के लिए होने वाले चुनावों की पहली बैठक में कुल सदसयों में से दो तिहाई सदस्यों का उपास्थित होना अनिवार्य था, जिसमें से आज सिर्फ तीन जिला परिषद सदस्य ही शामिल हो सके, जबकि 16 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य थी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के चुनाव के लिए अगली तारीख 11 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई है, जिसके लिए बैठक में साधारण बहुमत होना आवश्यक है।