शहर के ढाबों, होटलों और रेस्तरां में अब लोगों के बैठने पर राेक : एसडीएम

शैलेश शर्मा। चंबा

शहर के ढाबों, होटलों और रेस्तरां में अब लोगों के बैठकर खाना खाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। एसडीएम चंबा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश रेहड़ी संचालकों पर भी लागू होंगे। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। एसडीएम चंबा ने इसके लिए कोरोना वॉरियर्स सर्विलांस टीमों का गठन किया है। इसमें 30 अध्यापकों की अगवाई ये 10 टीमें बनाई गई हैं।

यह टीमें विभिन्न जगहों पर दिन के समय तीन मर्तबा व्यवस्था का जायजा लेंगी। सामाजिक दूरी की अवहेलना होने पर टीम के सदस्य वीडियो बनाकर एसडीएम को भेजेंगे। इसके बाद संबंधित होटल, रेस्तरां और ढाबा संचालकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद भी अगर संचालक नियमों की अवहेलना करता है, तो उसे सील कर दिया जाएगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच पिछले कुछ दिनों से शहर में लोग सामाजिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

हालत यह थी कि रेहड़ियों में नियमों का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्रित हो रही थी। इसको देखते प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसको लेकर एसडीएम चंबा ने बताया कि सबसे डेन्स इलाका अगर कोई है, तो वह चंबा है। उन्होंने बताया कि छंब मार्केट एरिया में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है,और इसी को मध्यनजर रखते हुए क्रोना का खतरा अभी टला नहीं है और भीड़-भाड़ में अंकुश लगाने जिला प्रशासन ने 30 अध्यापकों की 10 टीम को गठित किया है, जो कि लोगों को अवेयर करेंगी।

उन्होंने बताया कि जिला ने नोडल ऑफिसर के ताैर पर हमारे यंहा के नायब तिहसीलदार को नियुक्त किया, जो इन सब पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया किया होटल ढाबों में बैठकर किसी को खाना नहीं खिलाए जाने के निर्देश जारी किए हुए हैं, वह लोग सिर्फ पैकिंग से ही यह सब दे पाएंगे। एसडीम चंबा ने लोगों से अपील करते हुए बाबा कि जिला प्रशासन द्वारा भले ही इन टीमों का गठन किया गया हो पर यह जानना जरूरी है कि जो सरकार ने जो छूट दी है, परंतु करोना के किसी अभी भी बढ़ रहे हैं।

उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्र में करोना से संबंधित केस आए है। यह लोग सभी बाहर से आए हैं और रेड जोन से भी आए हैं। इसलिए हम लोगों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने बताया हमारे द्वार गठित टीम जो कि ठीक से काम कर रही है और लोगों को इसके बारे जागरूक भी कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी टीम न केवल वर्किंग दिनों में बल्कि छुट्टी के दिन भी इस कार्य में जुटी रहेंगी और इस बात का जायजा लेंगी की कोई सरकारी आदेशों की अवेहलना तो नहीं कर रहा है।

अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध क़ानूनी करवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा अध्यापको की टीम जो कि जिला के मुख्या बाज़ार में यह जानने और बाज़ार में आए हुए लोगों को अवेयर करने में लगे हुए थे कि कोई बिना मास्क या फिर सोसिल डिस्टेन्सिंग की अवेहलना तो नहीं कर रहा है।

इस काम में जुटे अध्यापकों ने हमे बताया कि बाज़ार में खरीदारी करने पहुंचे हुए लोग अपने साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने साथ लेकर आए हुए हैं और हम इन लोगों को यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि अपने घर से कोई एक व्यक्ति ही अपने घर से निकले और इस बीच सोसिल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखे। दुकानदारों का कहना है कि इस समय चल रहा काेराेना का दौर बेहद ही खतरनाक है। इसको लेकर हम सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए।

इन दुकानदारों का कहना है कि हमरा तो यह प्रयास रहता कि अगर कोई ग्राहक हमारे यहां कोई किसी तरह की खरीदारी करने को आता है, तो सबसे पहले हम उसके हाथ साबुन से धुलवाकर उसके हाथों को सेनेटाइजर कर ही उन्हें अंदर आने को कहा जाता है। इन दुकानदारों ने अन्य अपने भाइयों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए।