नगर परिषद की बदहाल कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस से निकाली रोष रैली

सुरेंद्र सिंह सोनी।

नगर परिषद बद्दी के घटनाक्रम और अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई न किए जाने से कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नालागढ़ में मिनी सचिवालय के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रदेश सरकार और प्रशासन का पुतला फूंका।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को अल्टिमेटम देते हुए कहा की अगर तीन दिन के भीतर नप बद्दी में अविश्वास प्रस्ताव पर कोई फ़ैसला नहीं लिया तो कांग्रेस समर्थित सभी पार्षद आमरण अनशन पर बैठ जाएँगे और बद्दी नालागढ़ में चक्का जाम करेंगे।

इससे पूर्व दून कांग्रेस ने बद्दी बाज़ार में काले झंडे लगाकर प्रदर्शन किया और सीएम, शहरी विकास मंत्री, ज़िला प्रशासन ,एसडीएम नालागढ़ व ईओ बद्दी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और आरोप जड़ा की नप बद्दी के मामले में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

वहीं, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि आज प्रिंसिपल सेक्टरी यूडी डिपार्टमेंट के लिए एक ज्ञापन दिया गया है जिस में अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई करने और नगर परिषद बद्दी में आ रही दिक्कतों को लेकर लिखा गया है