चुनावों के लिए बैठकों का दौर शुरू, हिस्‍सा लेने पहुंचे राहुल और प्रियंका

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अगले वर्ष हो रहे पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस की एक अहम बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बाड्रा हिस्सा लेंगे तथा बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। आपकों बता दें कि उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले भी चुनावों को लेकर कांग्रेस की कई अहम बैठक हो चुकी है। इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष पदाधिकारियों के अलावा विधानसभा चुनाव वाले राज्‍यों के प्रदेश अध्‍यक्ष और प्रभारी भी हिस्‍सा लेंगे।

गौरतलब की बात यह है कि इन राज्यों में सिर्फ पंजाब में ही कांग्रेस की सरकार है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये बैठक पार्टी हैडक्‍वार्टर में होने वाली है। इसमें चुनाव को देखते हुए पार्टी की मैंबरशिप, कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग और विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श होना है। गौरतलब है कि 16 अक्‍टूबर को हुई पार्टी की वर्किंग कमेटी में ये तय हुआ था कि एक नवंबर से पार्टी लोगों को अपने सदस्‍य बनाने का अभियान शुरू करेगी। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने संगठन में होने वाले चुनाव को फिलहाल टाल दिया है।