राहुल गांधी ने नहीं की कोई चोरी, न किया कोई भ्रष्टाचारः राजेंद्र राणा

Rahul Gandhi has neither stolen nor committed any corruption: Rajendra Rana

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
देश में भाजपा ने अलोकतांत्रिक माहौल पैदा कर दिया है। देश में तानाशाही सिस्टम शुरू हो गया है। महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर के परिधि गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

राणा ने कहा कि जिन लोगों ने देश को चपत लगाई जिसका मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया, जिसे मोदी झेल नहीं पाए इसलिए केंद्र सरकार ने राहुल के विरुद्ध ये कदम उठाया और महंगाई का मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की आवाज को दबाने में मोदी सरकार रच रही बड़ा षड्यंत्रः कौल सिंह ठाकुर

राहुल ने कोई चोरी नहीं की, कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। राहुल गांधी ने देश की समस्याओं को देश के सामने रखा था, जिसकी सजा राहुल को मिल रही है। राहुल की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

राणा ने कहा कि इन सवालों को लेकर राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा लेकिन उसका जवाब भी नहीं दिया गया। राणा ने कहा कि ये फैसला आनन फानन में लिया गया है। राणा ने कहा कि अडानी पर सवाल पूछते ही मोदी के दिल को ठेस पहुंच जाती है। यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। आने वाले समय में देश की जनता इसका जबाव अवश्य देगी।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।