दिल्ली-एनसीआर सहित कई क्षेत्राें में बारिश का दाैर शुरू

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

मौसम विभाग ने बीते दिन ही भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि दिल्ली-एनसीआर सहित पहाड़ी क्षेत्राें में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं, अगर मौसम के ताजा अपडेट की बात करें तो अगले कुछ घंटों में यूपी के कई क्षेत्राें में भारी बारिश हो सकती है। मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है। दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्राें में आज सुबह बारिश दर्ज हुई है। उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की संस्कृति व विरासत को दुनिया तक पहुंचाना हमारा संकल्प: अनुराग

वहीं, यूपी व हरियाणा सहित उत्तराखंड सहित पहाडी राज्यों के लिए भी मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, मेरठ व मोदीनगर सहित हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। दक्षिण पश्चिम मानसून एक बार फिर उत्तर भारत में सक्रिय हो गया है। करीब दो हफ्ते के बाद आज यानी 19 अगस्त से फिर से बारिश शुरू होने का अलर्ट जारी कर दिया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर
प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

इतना ही नहीं, बिहार में भी बारिश का मौसम बना हुई है और अलग-अलग क्षेत्राें में बीते कुछ दिनों से हर दिन बारिश दर्ज हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20- 21 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं, बिहार के कुछ स्थानों पर 20- 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश में 20 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है। यहां पर 21 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। इतना ही नहीं इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।