चंबा में बारिश का ताड़ंव, बहा पुल

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले उपमंडल सलूणी में बीती रात तेज बारिश होने से सलूणी, हिमगिरि मार्ग पर बने मढ़ी नाले पर बना पुल बह गया है। जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

बताते चलें कि बीती रात तेज बारिश होने के बाद यह हादसा पेश आया है। पुल के बह जाने के बाद इस नाले में गहरी खाई बन गई है और अब स्थानीय लोगों के पास कोई ऐसा विकल्प नहीं बचा हुआ हैए जिसके चलते ग्रामीण लोग अपने आसपास किसी दूसरे गांव में आ जा सकते है।

बताते चलें कि इस पुल को 20 वर्ष पहले बनाया गया था और अब इसके बहने से करीब 10 पंचायतों के हजारों लोगों का संपर्क उपमंडल तथा जिला मुख्यालय से कट गया है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।