रेनबो की छात्राएं अंतरराष्ट्रीय जर्मन उत्सव “ट्रेफपुकुंट फोटो स्टोरी” प्रतियोगिता में रहीं प्रथम

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं की दो छात्राओं अनुष्का शर्मा व श्रेया शर्मा ने ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय जर्मन वर्कशॉप “क्रिएटिंग ए फोटो स्टोरी” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश, स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस में स्कूल के पांच विद्यार्थियों अनुष्का शर्मा श्रेया शर्मा, रूद्रांश शर्मा, एंजल व अक्षरा ने इस अंतरराष्ट्रीय जर्मन उत्सव में भाग लिया। इसमें अनुष्का व श्रेया ने इस प्रतियोगिता में अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल हाई स्कूल फॉर गर्ल्ज़ कोलकाता ने गोएथे इंस्टिट्यूट कोलकाता के साथ मिलकर किया।

यह भी देखें : मंडी में हुडदंग मचाते युवक का वीडियो हुआ वायरल…

इसमें भारत, जर्मनी, रूस, बांग्लादेश पाकिस्तान, नेपाल व भूटान से जर्मन भाषा सीख रहे विद्यार्थियों ने विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। फोटो स्टोरी प्रतियोगिता में अनुष्का व श्रेया ने कांगड़ा शहर को फोटो एवं वीडियो के जरिए जर्मन भाषा में प्रस्तुत किया। मॉडर्न हाई स्कूल फॉर गर्ल्ज़ कोलकाता की प्रिंसिपल दमयंती मुखर्जी ने इन दोनों छात्राओं के प्रथम आने की घोषणा करते हुए इनकी भरपूर प्रशंसा की। गौरतलब है कि रेनबो स्कूल की छात्राओं अनुष्का शर्मा, अनमोल मिश्रा व सिंचन पठानिया ने इसी वर्ष दो ओर जर्मन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में डाईच उत्सव, जर्मन स्पैल-बी में प्रथम तथा इंटरनेशनल ग्रून प्रोजेक्ट में सिल्वर मैडल प्राप्त किया था।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनुष्का शर्मा, श्रेया शर्मा तथा उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हमारे स्कूल के छात्रों ने ऑनलाइन तीन दिवसीय जर्मन भाषा महोत्सव में भाग लेकर स्कूल ही नहीं, बल्कि देश व प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे स्कूल के छात्र राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रभुत्व जमा हुए हैं। उन्होंने जर्मन शिक्षक रविंद्र सिंह को भी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी। इसके अतिरिक्त गोएथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर शिल्पा शर्मा, मोहिता मिगलानी ने भी शिक्षक रविंद्र सिंह को बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।