रेनबो स्कूल की निवेदिता ने एनसीसी रैपलिंग प्रतियोगिता में झटका स्वर्ण पदक

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की दसवीं कक्षा की छात्रा निवेदिता ने एनसीसी रॉक क्लाइंबिंग ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया। जिसमें रैपलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर स्कूल, प्रदेश, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता 26 जून से 1 जुलाई 2024 तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित हुई। इसमें 18 निर्देशालय उपस्थित रहे। जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निर्देशालय से 32 छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें रेनबो स्कूल की छात्रा निवेदिता ने जूनियर विंग में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। प्रत्येक कैडेट को एक-एक प्रतियोगिता में भाग लेना था, जिसमें उक्त छात्रा ने रैपलिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व यूनिट के नाम को रोशन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने छात्रा व उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि इस छात्रा ने स्कूल, प्रदेश व क्षेत्र के नाम को रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह सब उसकी मेहनत का ही परिणाम है उन्होंने एनसीसी के एएनओ परमजीत सिंह व जीसीए प्रीति कोंडल को भी बधाई दी।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...