वैदिक कश्यप व आद्रित पराशर का जर्मन अन्तर्राष्ट्रीय ऑस्ट्रिया कैंप में चयन

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के कक्षा नवमीं के दो छात्रों  वैदिक कश्यप व आद्रित पराशर को जर्मन अंतर्राष्ट्रीय ऑस्ट्रिया कैंप में दो सप्ताह के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जर्मन गोएथे बी1 इंटरनेशनल (यंग पीपल) परीक्षा में पूरे देश में आद्रित ने प्रथम व वैदिक ने टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा का आयोजन गोयथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली में 25 अक्टूबर 2023 को  किया गया था। इनके इस बेहतरीन परिणाम के आधार पर गोएथे इंस्टिट्यूट नई दिल्ली ने दोनों छात्रों को 14 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक आबटॉर्न (ऑस्ट्रीया) में दो सप्ताह के युवा शिविर में भाग लेने के लिए चयन किया है।
यह सुनहरा अवसर उन्हें जर्मन भाषा में दक्षता और जर्मन भाषिय देश एवं  उनकी संस्कृति को समझने का अवसर प्रदान करेगा। इन विद्यार्थियों को  दुनिया भर के अन्य जर्मन शिक्षार्थियों से मिलने एवं उनके संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलेगा। साथ ही इन विद्यार्थियों पर होने वाले यात्रा,आवास और भोजन का सारा खर्च गोएथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली द्वारा वहन किया जाएगा।
छात्रों की यह उपलब्धि रेनबो स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश या राष्ट्र के लिए भी गर्व का विषय है जो इन विद्यार्थियों को जर्मन भाषा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रिया में छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप जी ने जर्मन शिक्षक रवेन्द्र सिंह व रंजीत यादव तथा इन उत्तीर्ण छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा साथ ही आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके साथ-साथ गोएथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की एजुकेशनल हेड पुनीत कौर व नार्थ इंडिया जर्मन कोऑर्डिनेटर मोहिता मिगलानी ने स्कूल के प्रधानाचार्य व जर्मन शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां