रेनबो की छात्रा अनन्या का स्पेस ओलंपियाड के अंतर्गत सिंगापुर में शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुआ चयन

रेनबो की छात्रा का स्पेस ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की आठवीं कक्षा की छात्रा अनन्या का चयन स्पेस ओलंपियाड के अंतर्गत एक सप्ताह के शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुआ है। यह स्पेस ओलंपियाड दो चरणों में विभाजित था जिसका प्रथम चरण 25 अगस्त 2023 को हुआ था। जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के लगभग 315 छात्रों ने भाग लिया था। जिसके अंतर्गत दूसरे चरण के लिए 84 छात्र उत्तीर्ण हुए थे। जिसकी परीक्षा 2 नवंबर 2023 को हुई थी। जिसमें अनन्या ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान और हिमाचल प्रदेश व  स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

रेनबो स्कूल की अब यह छात्रा एक सप्ताह के लिए सिंगापुर में स्पेस के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने इस छात्रा को उसके इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उसे व उसके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि इस छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी  सूझबूझ के साथ अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्होंने इस छात्रा को सिंगापुर में होने वाले शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दीं।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें