रेनबो में जॉय ऑफ फिजिक्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 27 जून ,2024 को जॉय ऑफ फिजिक्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवांरेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना व रेनबो नेक्स्ट जैन स्कूल मसरेड़ के गणित व विज्ञान विभाग के सभी शिक्षकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया इसमें अमनी आईएपीटी अन्वेशिका की रिटायर प्रोफेसर डॉक्टर सरमिष्टा साहू व डीयूआईएपीटी अन्वेषिका की कोऑर्डिनेटर व डीयू पब्लिक स्कूल जजपुर (उड़ीसाकी वाइस प्रिंसिपल डॉ. राजश्री महापात्रा ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की।

इस कार्यशाला में भौतिकी विज्ञान व गणित विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई जिनका अध्यापकों ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यशाला के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने रिसोर्स पर्सनज को सैंपलिंग व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।  और साथ ही उनके द्वारा अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...