नेशनल आर्टिस्टिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता में छाए रेनबो के विद्यार्थी

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने सीनियर, जूनियर नेशनल आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया है। उक्त जूनियर नेशनल  प्रतियोगिता 28 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक व सीनियर नेशनल प्रतियोगिता  2 जनवरी 2024 से 4 जनवरी 2024 तक कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित की गई।

जिसमें स्कूल के सीनियर व जूनियर छात्र व छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्कूल के सीनियर नेशनल लड़कों में लक्ष्य व लड़कियों में अर्पिता व प्रेरणा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, व जूनियर नेशनल लड़कों में पारिन शर्मा, केशव, अवनिश, अक्षित और लड़कियों में आरोही, जीनल व परवनी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऑवर ऑल इंडिया में जूनियर नेशनल में लड़को के टेबल बोल्टिंग में केशव ने 15 वां, फ्लोर एक्सरसाइज में पारिन शर्मा ने 20वां स्थान प्राप्त किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने विजयी छात्रों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि यह मुकाम बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से प्राप्त किया है। उन्होंने बच्चों को भविष्य में ऐसे ही और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने जिम्नास्टिक कोच अजय राज को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें