हिमाचल के प्रदीप शर्मा बने भारोत्तोलन संघ के ग्रेड-1 अंतर्राष्ट्रीय रैफरी

उजज्वल हिमाचल। नगरोटा बगबां

खेलो इंडिया वेट लिफ्टिंग रैजीडैंशियल अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगबां में 29 मार्च, 2022 को हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा को ग्रेड-1 अंतर्राष्ट्रीय रैफरी बनने पर रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने पुष्प बृंद, शाल ,टोपी व स्मृति चिहन भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि प्रदीप शर्मा को भारोत्तोलन के सीनियर नेशनल के दौरान भुवनेश्वर में भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर ग्रेड-1 अंतर्राष्ट्रीय रैफरी के रूप में नियुक्त किया गया। इससे पहले प्रदीप शर्मा अंतर्राष्ट्रीय रेफरी ग्रेड- 2 थे।

यह जानकारी भारतीय भारोत्तोलन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहदेव यादव ने दी । उन्होंने बताया कि प्रदीप शर्मा पूरे भारत में दूसरे टॉपर रहे ।इस अवसर पर रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप, हिमाचल भारोत्तोलन संघ के जनरल सेक्रेटरी राजकुमार जम्बाल तथा हिमाचल भारोत्तोलन संघ के सभी सदस्यों ने उनकी इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।