रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा लोहिताक्षी ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में लिया भाग

उज्जल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की छात्रा लोहिताक्षी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर शिमला रिज मैदान में परेड में भाग लेकर अपने स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। इसमें हिमाचल प्रदेश के एनएसएस के 100 स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें रेनबो स्कूल की छात्रा लोहिताक्षी ने भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेकर सबके मन को भाव विभोर कर दिया। इस छात्रा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उसे मेडल, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

गौरतलब है कि इस छात्रा ने 18 जनवरी 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी शिमला में राज्यस्तरीय एनएसएस पीआरडी कैंप में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने लोहिताक्षी के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उसे व उसके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि इस छात्रा ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्कूल ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है जो कि हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है। साथ ही उन्होंने छात्रा की इस उपलब्धि के लिए प्रोग्राम ऑफिसर सुनीता रानी व विकास धीमान को भी बधाई दी।