रेनबो स्कूल बना माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां को 2 सितंबर, 2021 को शोकेस स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है, जो स्कूलों का एक विशिष्ट समूह है और दुनिया में सर्वोत्तम शिक्षण व सीखने का एक उच्चतम उदाहरण है। इस अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रोग्राम में रेनबो स्कूल की माइक्रोसॉफ्ट स्कूल लीडर व एमएएसपी एडमिन सीमा शर्मा के अथक प्रयासों से आज रेनबो स्कूल ने माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल बनने का मुकाम हासिल किया है। हिमाचल में रेनबो ही एक ऐसा स्कूल है, जो माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है।

यह शोकेस स्कूल एक विशिष्ट वैश्विक समुदाय का भाग है, जिसे शैक्षिक परिवर्तन के लिए मान्यता प्राप्त है। इसमें छात्रों को भविष्य में आधुनिक तकनीकों के द्वारा पढ़ने और सीखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा स्कूल के 85 अध्यापकों को एमआईई एक्सपर्ट के वैज तथा प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम में हमारे स्कूल को प्रदेश भर में माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा कि केवल कुछ ही संस्थान इस पद को प्राप्त करते हैं। मुझे अपने विद्यालय को उन्नति की ओर अग्रसर होते हुए देखकर बहुत ही खुशी हो रही है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट स्कूल लीडर व एमएएसपी एडमिन सीमा शर्मा को स्कूल की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने स्कूल के एमआईई एक्सपर्ट अध्यापकों को भी वैज वह प्रमाण पत्र मिलने पर बधाई दी।