प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल भवारना अव्वल

भारत विकास परिषद हिमाचल पश्चिम ने सम्पन्न करवाई प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त द्वारा गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर।में प्रान्त स्तरीय देशभक्ति के हिंदी और संस्कृत भाषा के गीतों पर आधारित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें रेनबो स्कूल भवारना की टीम प्रथम और एन. के एसडी चांद पब्लिक स्कूल घुग्गर की टीम द्वितीय रही जबकि रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव रहे।

मुख्यतिथि ने भारत विकास द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की

मुख्यतिथि ने देश भर भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों की प्रशंसा की और बच्चों में सामूहिकता, नेतृत्व क्षमता व देशभक्ति का भाव पैदा होता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने पण्डिन्त अमरनाथ शर्मा जी की स्मृति में एक रनर ट्राफी पालमपुर शाखा की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की विजेता टीम देने की घोषणा की थी जोकि इस वर्ष की विजेता टीम चांद पब्लिक स्कूल को भेंट की गई।

यह भी पढ़ेंः चंबा के चौगान मैदान में दिखी फुटबॉल फैंस की दीवानगी

क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त की टीम का करेगी नेतृत्व 

उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रनिर्माण के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति के संस्कार देने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने बच्चों राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने के लिये अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया। भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र 1 के क्षेत्रीय महासचिव सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी टीम क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त की टीम का नेतृत्व करेगी। यह कार्य्रकम 19 नवंबर को पटियाला में आयोजित किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष अरुण कुमार ने आये हुए अतिथियों और अन्य शाखाओं के दायित्वधारियों का स्वागत किया और पालमपुर शाखा अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने मुख्यतिथि और समस्त अतिथियों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव सम्पूर्ण मनोज रत्न, क्षेत्रीय सचिव सेवा कमल सूद, पूर्व प्रान्त अध्यक्ष जितेंद्र बंटा, प्रांतीय सेवा प्रमुख सुदर्शन वासुदेवा, वित्त सचिव असीम गुप्ता, सह-सचिव संजय सूद, प्रांतीय महिला प्रमुख स्वर्णा वालिया, पालमपुर शाखा सचिव कुशल कटोच, शाखा सम्पर्क प्रमुख ई. अमर सन्दल, शाखा सेवा प्रमुख संजय वालिया, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेश नाग, रणदीप सूद, संगीता नाग, विनोद गुलेरिया सहित अन्य शाखाओं से दायित्वधारी, स्कूलों के प्रतिभागी बच्चे और अध्यापक उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें