रेनबो के छात्रों ने विज्ञान आउटरीच कार्यक्रम में झटका प्रथम स्थान

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल, नगरोटा बगवां के छात्रों ने 18 नवम्बर 2023 को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली के तहत ‘वैज्ञानिक आउटरीच कार्यक्रम 2023’ में प्रथम स्थान के रूप में 15 हजार की नकद राशि प्राप्त करके स्कूल व प्रदेश के नाम को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतिभागी बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन वैज्ञानिक जसप्रीत सिंह द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल के कक्षा छठी से 12वीं तक के 10 बच्चों में छठी रोज के आरव और कपीश, आठवीं की आशवी और आस्था, दसवीं के शौर्य, ग्यारहवीं की अंशिका और कक्षा 12वीं के निपुण और केतव प्रतिभागी रहे। रेनबो स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों में वूमेन सिक्योरिटी सिस्टम, ऑटोमेटिक डोर लॉक सिस्टम, इकोफिल्डस और स्मार्ट बस शामिल थी। इसमें निपुण और केतव द्वारा लेगो किट से बनाई स्मार्ट बस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ेंः चंबा में मारुति कार में अचानक भड़की आग, खबर पढ़ते ही उड़ जाएंगे होश

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने विजय प्रतिभागियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह कि प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करके उन्नति के शिखर पर पहुँचे। प्रधानाचार्य जी नेविद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। साथ ही एटीएल प्रभारी  मोनिका शर्मा और सभी एटीएल सुविधा सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें