रेनबो के छात्र दक्षिण कोरिया में विश्व स्काउट जंबूरी में करेंगें हिमाचल का प्रतिनिधित्व

प्रतिभागी छात्रों के लिए कार्यक्रम में जाने से पहले फेयरवेल का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के 7 छात्र दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले 25वीं स्काउट जंबूरी में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। इस उत्सव का आयोजन 1 अगस्त से 12 अगस्त तक किया जाएगा। जिसमें रेनबो स्कूल के 7 छात्र सत्यम धीमान, केतव सोढी, अनित्य धीमान, निपुण शर्मा, हर्षित, वाणिक पंडित व अंश प्रधान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में पूरे भारत से 384 प्रतिभागी भाग लेंगे तथा पूरे विश्व भर से 172 स्काउटिंग संगठनों से 50 हज़ार से अधिक स्काउट्स भाग लेंगे। इस 25वीं जंबूरी की थीम ‘ड्रा योर ड्रीम’ रखी गई है। जिसमें हमारे स्कूल के इन युवा स्काउट्स को अपने सपनों को विकसित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अंटी पंचायत के लोगों ने पेश की मिसाल, खुद बनाया टूटा हुआ 14 किमी रोड़

इसमें विश्व के स्काउट्स, विभिन्न प्रकार की साहसिक, मानसिक एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों का आनंद उठाएँगे। विश्व स्काउट जंबूरी युवाओं के लिए विश्व भर के सबसे बड़े आउटडोर शैक्षिक कार्यक्रमों में से एक है। इस उपलक्ष पर इन प्रतिभागी छात्रों के लिए स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने प्रतिभागियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे स्कूल के छात्र दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाली विश्वस्तरीय जंबूरी में स्कूल व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

साथ ही उन्होंने व वहाँ उपस्थित अन्य शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दीं। प्रधानाचार्य महोदय ने हिमाचल प्रदेश स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन का भी धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए इतना बड़ा मंच प्रदान किया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।