गेहूं-आलू की फसल के लिए चिंता का सबब बनी बारिश

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

जिले के के बड़ा भंगाल की ऊंची जोतों और धौलाधार पर्वत पर कई वर्षों बाद मई महीने में बर्फबारी हुई है। इसके चलते तापमान में गिरावट आई है। वहीं, जिला भर में रात से रुक-रुककर बारिश होने से गेहूं की फसल की कटाई में जुटे किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पालमपुर क्षेत्र में अभी तक करीब 70 फीसदी फसल खेतों में ही है।  वहीं उपमंडल में इस समय किसानों की आलू की फसल भी करीब तैयार हो गई है, लेकिन हो रही भारी बारिश से आलू की फसल को भी धूप न मिलने नुकसान हो सकता है। नूरपुर, कांगड़ा और धर्मशाला उपमंडल में भी अभी कई किसानों की गेहूं की फसल खेतों में ही है। इससे बार-बार हो रही बारिश किसानों को सताने लगी है। वहीं जिला भर के कई हिस्सों में सुबह बारिश होने के बाद दिन भर बादल छाए हैं। इससे अभी और बारिश के आसार है। हालांकि बारिश-बर्फबारी से किसी तरह के नुकसान की कहीं से कोई खबर नहीं है।