बारिश ने बढ़ाई किसानों की दिक्कतें, मक्की फसल बर्बाद हाेने की कगार पर

रवि ठाकुर। हमीरपुर

जिला में गुरुवार अलसुबह शुरू हुई रिमझिम बारिश ने किसानों की दिक्कतें बढ़ा दी है। खेतों में तूफान से लेटी मक्की की फसल बारिश से लगातार खराब हो रही है। क्योंकि इस समय मक्की को बारिश की बजाए धूप की ज्यादा जरूरत है। अधिकतर किसानों की फसलें पक कर तैयार हो चुकी हैं। किसान हर दिन यही उम्मीद लगाए बैठा है, जैसे ही मौसम साफ हो तो मक्की कटाई का कार्य शुरू किया जा सके। हालांकि अधिकतर किसानों ने मक्की की कटाई करके मक्की के गट्ठे खेतों में फैंक रखे थे, वे भी बारिश से खराब हो रहे हैं। अगर बारिश का क्रम आने वाले दिनों में भी ऐसे ही जारी रहा, तो किसानों को इस बार कुछ भी हाथ नहीं लगेगा। बारिश को देखकर कई किसानों ने खड़ी मक्की की फसल से फसल खोलकर घरों में रख ली है, ताकि कुछ हद तक नुकसान की भरपाई की जा सके। यही कारण है कि किसान हर वर्ष खेतीबाड़ी छोड़ रहा है। उन्हें हर वर्ष मक्की बिजाई का 50 फीसदी भाग भी नहीं मिल पा रहा है।

किसान दिन-रात जंगली जानवरों से फसलों को आखिर तक बचा लेता है, तो मौसम की बेरुखी किसानों की हिम्मत धराशाही कर रहा है।अगर ये बारिश एक माह पहले होती, तो मक्की फसल को इसका लाभ पहुंचता। किसान भी बेमौसमी बारिश से अब तंग आ चुके हैं और यही फरियाद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बारिश का ये क्रम थमे और फसल कटाई का कार्य शुरू कर सके।