स्कूल बंद होने से छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, जल्द खोलें जाएं स्कूल: राजेश गुप्ता

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के महासचिव व हिमाचल प्रदेश मान्यता एवं सम्बद्धता प्राप्त नीजि स्कूल संगठन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता उर्फ राकी, महासचिव दिनेश शर्मा और जिला कांगड़ा अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बच्चों के भविष्य को लेकर जल्द ही स्कूल खोलने की सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले साल संक्रमण के कुप्रभाव को देखते हुए स्कूलों में ताला लगा दिया गया, परंतु बच्चों के उज्जवल भविष्य में जो ताला लग गया, जो अंधकार छाया उसकी भरपाई करना कठिन है। इस बार भी यह गलती दोहराई जाएगी तो बच्चों के भविष्य को अंधकार में झोंकना होगा।

राजेश रॉकी ने कहा कि ऑनलाइन क्लास की वजह से ज्यादा देर तक मोबाइल फोन, लैपटॉप के इस्तेमाल से बच्चों के कई अभिभावक चिंतित भी हैं। क्लास रूम के बजाय घर पर मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप पर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इसके प्रतिकूल असर भी हैं। इस वजह से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और माता-पिता की आंखों पर कंप्यूटर स्क्रीन की लाइट का बुरा असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के भवि।य से खिलबाड़ न करे। जब प्रदेश में राजनितिक कार्यक्रम हो रहे हैं सब कुछ खुला है तो सरकार स्कूल खोलने में परहेज क्यों कर रही है??… राजेश रॉकी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि स्कूलों को खोला जाए। उन्होंने कहा कि नीजि स्कूल कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करते हैं और इससे पहले भी सभी राज्यों ने प्रथम श्रेणी से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं।