राज्यसभा सांसद ने ज्वालामुखी में किए कुलदेवी के दर्शन

कोरोना से विश्व को निजात दिलाने की मांगी अरदास

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

जिला कांगड़ा के पालमपुर की राज्यसभा में 9वीं महिला सांसद बनी इंदु गोस्वामी ने आज ज्वालामुखी में कुल देवी ज्वाला माता की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए। मंदिर पुजारी व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा, शैलेश शर्मा ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। सांसद इंदु गोस्वामी ने हवन में संपूर्ण विश्व शांति व परिवार कल्याण की आहुतियां भी डाली। मंदिर न्यास व मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने माता की चुनरी व तस्वीर भी भेंट की। महिला सांसद लॉकडाउन के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पहुंची थी।

सांसद इंदु गोस्वामी ने बताया कि यह उनका गृह क्षेत्र है। यहीं वे पली-बढ़ी हैं और पढ़ाई लिखाई भी यही हुई। ज्वालादेवी उनकी कुलदेवी है और अकसर यहां दर्शनों को पहुंचती हैं, लेकिन राज्यसभा सांसद बनने के बाद लॉक डाउन हो गया था, इस कारण वे यहां नही आ सकी, लेकिन आज उनकी मुराद पूरी हुई और माता की दिव्य ज्योतियों के दर्शन उपरांत आशीर्वाद लिया।

उन्होंने बताया कि मां ज्वाला जल्द ही पूरे विश्व, भारत व प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्त करे और सभी पहले की तरह अपना जीवन यापन करें और माता ज्वाला सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। इसके साथ ही उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और आने वाले समय मे भी वो ज्वाला दर्शनों को पहुंचती रहेंगी।