कोरोना के बढ़ते मामले देख राकेश चौधरी निकले मास्क बांटने

Rakesh Chaudhary,

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने पूरे प्रदेश को फिर से चिंता में डाल दिया है। इसी कड़ी में कोरोना वारियर बनकर समाज की सेवा में लगे लोगों ने फिर से अपनी जान को जोखिम में डालकर मास्क और सेनेटाइजर बांटने का अभियान शुरू कर दिया है। धर्मशाला हलके के तहत पद्धर जदरांगल के रहने वाले समाजसेवी राके श चौधरी ने लोगों को मास्क और सेनेटाइजर बांटने की मुहिम तेज कर दी है। गुरुवार को राकेश चौधरी ने धर्मशाला हलके के तहत 10 गांवों में मास्क और सेनेटाइजर बांटे । इसमें जदरांगल,तंगरोटी , बल्ला व उथड़ाग्रां आदि इलाके शामिल रहे। उन्होंने कहा कि वह क्रमवार तरीके से सारे हलके में मास्क व सेनेटाइजर बांटेंगे।


धर्मशाला उपचुनाव में बतौर आजाद प्रत्याशी लड़कर भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने वाले राकेश चौधरी ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में अपने समर्थकों से आनलाइन मीटिंग की है। उन्होंने कहा कि समूचे हलके में उनके वालंटियर हर गांव में उन लोगों को सेनेटाइजर और मास्क बांटेंगें,जो जरूरतमंद हैं। उन्होंने कहा कि वह तीन चरणों में इस मुहिम को पूरा करेंगे। इसके तहत धर्मशाला शहर व इसके ऊपरी क्षेत्र, श्रीचामुंडा जी वाला क्षेत्र और सकोह व दाड़ी का निचला इलाका शामिल है। चौधरी ने अपने तमाम सहयोगियों और समर्थकों से भी प्रार्थना की है कि वे इस नेक काम में उनका सहयोग करें। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि अगर किसी को इस दौरान मदद की जरूरत हो,तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। वह अपनी ओर से हरसंभव मदद करेंगे।

किसान आंदोलन को फुल सपोर्ट

राकेश चौधरी ने किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आज जब कोरोना सारे देश के लिए खतरा बना है,तो हजारों किसान भाई अपनी मांगें पूरा करवाने के लिए सड़कों पर प्रचंड ठंड में आंदोलन करने पर मजबूर हैं। केंद्र की मोदी सरकार को चाहिए कि वह जल्द किसानों से बात करके एमएसपी जैसे मसलों पर फैसला ले। इस दौरान चौधरी ने किसानों को 12: 32 : 16 खाद न मिलने के लिए भी सरकार की लचर नीतियों को दोषी बताया है। वहीं आलू के महंगे बीज पर भी निराशा व्यक्त की है।