चमोली आपदा के शिकार राकेश का आज होगा अंतिम संस्कार

उतराखंड से पैतृक गांव में लाया जा रहा शव

उज्जवल हिमाचल। शिमला

उत्तराखंड के चमोली में प्राकृतिक आपदा के शिकार बने पालमपुर के राकेश कुमार का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। उतराखंड से उनके शव को लाया जा रहा है। पंचायत नच्छीर के राकेश कुमार ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में बतौर साइट मैनेजर तैनात थे। राकेश का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। चमोली त्रासदी के बाद से हिमाचल प्रदेश के दस लोग लापता हैं, जिनमें से अभी तक मंडी निवासी ही सकुशल निकल सके हैं। अभी भी लापता आठ युवकों के परिवार वाले चिंतित हैं। उधर राकेश कुमार का शव मिलने के बाद उनकी माता और पत्नी बेसुध हैं। राकेश कुमार नवंबर, 2020 के बाद घर नहीं आए थे। ऋषि गंगा बैराज साइट पर बचाव टीम ने उनका शव मलबे के नीचे से बरामद किया। जोशीमठ में मौजूद परिजनों ने शव की शिनाख्त की है।

परिवार में मा पत्नी और दो साल का बेटा

राकेश के पिता का देहांत हो चुका है और उनके पांच भाई हैं। परिवार में पत्नी व दो साल का बच्चा है। परिवार राकेश की सुरक्षा को लेकर चिंतित था। बंदला-नच्छीर में रहने वाले सगे-संबंधी उसकी कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे। वहीं, अब परिजनों की बेटे को जिंदा देखने और कुदरत का करिश्मा होने की आस भी टूट गई।

हिमाचल के 9 लोग अब भी लापता

ग्लेशियर टूटने के बाद आई भयंकर बाढ़ में हिमाचल प्रदेश के कुल नौ युवक अब भी लापता हैं। इनमें शिमला जिले के रामपुर की किन्नू पंचायत के पांच, शिंगला के दो और एक शख्स सिरमौर जिले के माजरा से है। इनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मंडी जिले के बल्ह का शख्स सुंरग से जिंदा बचा लिया गया था।