बनीखेत में राकेश पठानिया ने किया ध्वजारोहण

शैलेश शर्मा। चंबा

आज पूरे देश भर में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसकी झलक चंबा जिला के बनीखेत में भी देखने को मिली। हिमाचल प्रदेश के वन एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने बनीखेत के पधर ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। पुलिस की टुकड़ी की सलामी ली वहां बैठे सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे हुई पत्रकार की मौत को लेकर सरकार गंभीर है। हालांकि मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में मुझे मंत्री पद सौंपा गया है, जिस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने काफी बेहतर कार्य किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जो बयान बाजी कर रहे हैं, उन्हें खुद में झांकना चाहिए। कोरोना वायरस किसी को पूछ कर नहीं आता है और सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री कोराना फैला रहे हैं, बिल्कुल गलत है। हालांकि उन्होंने कहा कि चंबा जिला के कालाटॉप विश्व बैंक की सहायता से पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है।

हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा कि भरमौर में इको टूरिज्म के भवन का शिलान्यास करना है। इस माैके पर उन्होंने अपने संबाेधन में सीमाओं पर शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें याद भी किया। वहीं, दूसरी और वन मंत्री एवं राकेश पठानिया ने कहा कि जिस तरह विपक्ष हिमाचल प्रदेश सरकार को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है। उससे उन्हें बाज आना चाहिए नेता प्रतिपक्ष इस तरह के आरोप लगा रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर कोरोना वायरस फैलाने में भूमिका निभा रहे हैं, तो यह आरोप बिल्कुल निराधार है।

कांग्रेस को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के कालाटॉप खजियार और कई क्षेत्राें को इक्कों टूरिज्म के साथ जोड़ा जाएगा और यहां इस घाटी को विकसित किया जाएगा। उन्होंने डमटाल में एक पत्रकार जिसकी काेराेना के कारण मौत हुई थी, उसको लेकर उन्होंने दुःख जतलाते हुए कहा कि वह पठानकोट के रहने वाले थे और डमटाल डेट लाइन से लिखते थे और वह बहुत अच्छे इंसान थे। उन्होंने कहा कि आज हरेक पत्रकार काेराेना की लड़ाई अपने तरिके से लड़ रहा है, पर हमें इस पत्रकार की मौत का बेहद दुःख है।

वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि अभी वह नए हैं और इन्हें अभी 14 दिन ही हुए हैं, वह सधारण मंत्री के ताैर पर यहां सरकार की और से रिप्रजेंट करने आए हुए हैं, जंहा तक टूरिज्यम को बढ़ावा देने की बात है, तो हमारी पार्टी के विधायक और जिला के बड़े अधिकारी इसमें कई योजनाओं के ऊपर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद हम जनजातिय क्षेत्र भरमौर जा रहे हैं, जहां पर ईगो पार्क का शिलान्यास करने जा रहा हूं। इसके अलावा और भी बहुत से काम करने हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि काला टॉप टूरिजियम को लेकर एक बहुत बड़ा ईगो पार्क की प्रपोजल तैयार करने जा रहे हैं, जिसको की हम वल्र्ड बैंक के माध्यम से आगे बढ़ाएंगे।