वन मंत्री भी एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन हुए

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश सरकार के वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी एहतियात के तौर पर अपने आप को होम क्वारंटाइन कर लिया है। कोरोना संक्रमित के प्राथमिक संपर्क में आने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। वन मंत्री राकेश पठानिया ने अपने टिवट्र हेंडलर पर इस संबंध में जानकारी साझा की है।राकेश पठानिया ने लिखा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन आगामी कुछ दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। वन मंत्री रोहड़ू में चांशल के दौरे के दौरान भाजपा उपाध्यक्ष एवं खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया के संपर्क में आए थे।