बिजली संशोधन कानून मंजूर नहीं

तलविंदर सिंह। बनीखेत

बिजली संशोधन कानून 2020 व केंद्रीय सरकारी उपकरणों के निजीकरण के खिलाफ डलहौजी में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा है कि जहां बिजली कानून संशोधन बिल 2020 को बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं के अतिरिक्त 11राज्यो द्वारा विरोध दर्ज करने के बावजूद भी लागू करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

यही केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली महकमे को निजी हाथों में देने का फैसले को लागू किया जा रहा है । इन घटनाक्रमों से बिजली उपभोक्ताओं के साथ-साथ इस क्षेत्र के कर्मियों व पेंशनरों की क्या दशा होगी यह हम सब जानते हैं । उन्होंने कहा कि आज हम बड़े विकट दौर से गुजर रहे हैं हमें इन खतरों के खिलाफ मिलकर लडऩा होगा, जिससे कि इन बिजली उपकरणों व सरकारी उपकरणों को बचाया जा सके।