शक्तिपीठ ज्वालामुखी में राम भक्तों ने नवाया शीश, भजन कीर्तन से हुए राममय

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने प्रभात फेरी निकाली और भगवान राम का गुणगान किया। कीर्तन मंडली की महिलाओं व स्थानीय राम भक्तों ने शहर की परिक्रमा के बाद ज्वालामुखी मन्दिर में शीश नवाया और भजन कीर्तन किया। स्थानीय युवाओं ने श्री राम के नारे लगाकर माहौल को राममयी बनाया।
इसी उपलक्ष्य पर आज ज्वालामुखी मन्दिर न्यास व पुजारी वर्ग के सहयोग से सवा क्विंटल खीर व देशी घी के हलवे का भोग ज्वालामुखी माता को लगाया। इसके बाद प्रसाद सभी भक्तों में।वितरित किया गया। ज्वालामुखी नगरी में जगह जगह चौक चैराहों पर राम भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य पर कई जगह बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है तो कई जगह दोपहर को भंडारे का आयोजन होगा।
पुजारी व न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा ने बताया कि आज भगवन राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर सवा क्विंटल खीर व हलवे का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। ज्वालामुखी नगरी आज राममयी हो गई है और सनातन धर्म की जीत हुई है।
आज भगवान राम के लिए रात को घी के दीपक भी घर-घर मे जलाए जाएंगे और मन्दिर में भी दीपमाला की जाएगी।
अधिवक्ता अभिषेक पाधा व अधिवक्ता भावना शर्मा ने बताया कि आज बच्चे बच्चे की जुबान पर भगवान राम का नाम है पूरा शहर भगवान राम के नाम से गूंज रहा है। आज एक ऐतिहासिक दिन है जिसके हम सभी साक्षी बने हैं और भगवान राम 500 बर्ष बाद अपने भव्य मन्दिर अयोधया में बिराजमान हो रहे हैं।

संवाददाताः पंकज शर्मा